दहेज हत्या के केस में बंद पिता को देखने पहुंचा बेटा भी गिरफ्तार
गोरखपुर मंडलीय कारागार के पास से पुलिस ने सोमवार को दहेज हत्या के आरोपित युवक को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह पिता का हाल जानने के लिए जेल में उससे मिलने पहुंचा था।
खोराबार पुलिस ने अजवनिया गांव निवासी विश्राम को दहेज के लिए बहू की हत्या के केस में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वह अभी जेल में ही बंद है। जेल में बंद पिता के पास सामान पहुंचाने और उसका हाल जानने के लिए बेटा राजेश निषाद जेल में मिलने पहुंचा था। इसी बीच उसकी सूचना किसी ने सीओ कैंट सुमित शुक्ला को दे दी। सीओ के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपित युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने प्रधान को बुलवाकर उसकी पहचान कराई। उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पत्नी की हत्या का आरोपित है राजेश
राजेश निषाद की पत्नी गोदामी देवी की 21 अगस्त 2019 को संदिग्ध हाल में मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में गोदामी के भाई राम जगत निषाद की तहरीर पर पति राजेश, ससुर विश्राम निषाद, सास पर दहेज हत्या के आरोप में केस दर्ज कर लिया था। पुलिस ने सास, ससुर समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपित पति की तलाश थी।