और दरोगा जी की बाइक का कट गया चालान

और दरोगा जी की बाइक का कट गया चालान











कुशीनगर के कसया थाने में तैनात एक दरोगा द्वारा बाइक चालान करने की चर्चा आये दिन होती रहती है। दरोगा अक्सर किसी न किसी बाइक को रोककर चालान काट देते है। सोमवार को उनका चालान खुद कसया पुलिस ने तब काटा जब सोशल मीडिया पर उनकी बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए तस्वीर वायरल होने लगी। 


एसआई वीरेन्द्र कुशवाहा काफी समय से कसया थाने में तैनात हैं। सोमवार को उन्होंने एक युवक जो हेलमेट नहीं पहना था को चालान कर दिया। इस पर युवक ने खुद दरोगा को हेलमेट नहीं पहनने का कारण पूछा। इस पर दरोगा ने युवक को डांट पिलाई। इस दौरान युवक ने दरोगा का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसे देख कसया पुलिस ने दरोगा की बाइक को चालान काट दिया।














  •  

  •  

  •  

  •