कस्बों व बाजारों में कैंप लगाकर जीएसटी में होगा पंजीयन

 


कस्बों व बाजारों में कैंप लगाकर जीएसटी में होगा पंजीयन








 







 


वाणिज्य कर विभाग जल्द ही कस्बों व बाजारों में कैंप लगाकर छोटे बड़े व्यापारियों का जीएसटी में पंजीयन करेगा। व्यापारी संपर्क अभियान के तहत इसके लिए हर बाजार में व्यापारियों का सर्वे कराया जा रहा है। अभियान जोन के सातों जिलों में एक साथ शुरू हुआ है। सभी खंड के अधिकारी इस काम में लगे हैं। 15 दिसंबर तक सर्वे होगा। 16 से 31 दिसंबर तक कैंप व मेगा कैंप लगाकर अधिक से अधिक व्यापारियों का जीएसटी में पंजीयन किया जाएगा।


वाणिज्य कर एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन शेष मणि शर्मा, एडिशनल कमिश्नर ग्रेड टू वीएन द्विवेदी, जेसी हंस कुमार व एसी अमित कुमार सिंह ने बुधवार को यह जानकारी संयुक्त प्रेसवार्ता में दी। अधिकारयों ने बताया कि पहले चरण में हर बाजार में जाकर अधिकारियों की टीम व्यापारियों को जीएसटी के फायदे बता कर पंजीयन का अनुरोध कर रही है। इस अभियान में व्यापारी संगठनों का भी सहयोग लिया जा रहा है। इस क्रम में बाजार के व्यापारियों से उनके नाम, पते, मोबाइल नंबर, ई मेल आदि लिए जा रहे हैं। अगले चरण में मौके पर पहुंच कर पंजीयन का अभियान शुरू किया जाएगा।


सीएम की इच्छा है हर कारोबारी का हो पंजीयन


अधिकारियों ने बताया कि सीएम की इच्छा है कि हर कारोबारी का पंजीयन जरूर हो। पंजीयन के बिना कारोबारी को लोन नहीं मिलता है साथ ही सरकार की कई सुविधाएं भी नहीं मिलती हैं। व्यापारी दुर्घटना बीमा के तहत कारोबारी के किसी भी हादसे में असायमयिक निधन पर 10 लाख रुपये का मुआवजा मिलता है। घायल होने पर 5 लाख की मदद मिलती है। यदि पंजीयन नहीं है तो यह सुविधा नहीं मिलेगी। इसके अलावा सरकार ने व्यापरियों के लिए पेंशन स्कीम भी लागू की है। पंजीकृत कारोबारियों को ही इसका लाभ मिलेगा। इसीलिए सभी कारोबारियों को पंजीयन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि छोटे कारोबरियों को कंपोजीशन स्कीम में पंजीकृत किया जाएगा ताकि उन्हें हर महीने नहीं बल्कि तीन महीने पर रिटर्न दाखिल करना पड़े।


मोबाइल से दाखिल होगा रिटर्न


अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही एक ऐसा एप जारी होने वाला है, जिसे मोबाइल में डाउनलोड कर कारोबारी आसानी से ऑनलाइन रिटर्न दाखिल कर सकेंगे। अभियान के तहत दिसंबर महीने में इसके विशेषज्ञ गोरखपुर आएंगे। हर जिले में मेगा कैंप लगाकर मोबाइल से रिटर्न दाखिल करना सिखाएंगे। यह बेहद आसान व सुविधाजनक होगा। रिटर्न के लिए कहीं भागदौड़ करने की जरूरत नहीं होगी।


पंजीकृत कारोबारियों की संख्या एक लाख से बढ़ाने का लक्ष्य


मौजूदा समय गोरखपुर जोन के देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर व सिद्धार्थनगर जिलों में जीएसटी में पंजीकृत कारोबारियों की संख्या करीब 65 हजार है। 31 दिसंबर तक चलाए जा रहे अभियान में यह संख्या बढ़ाकर एक लाख से पार पहुंचाने का लक्ष्य है। एडिशनल कमिश्नर शेषमणि शर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी इस लक्ष्य के प्रति समर्पित हैं।